
मुंबई,समाचार10 India। बॉलीवुड में साल 2026 को यादगार बनाने की तैयारी में जुटी अग्रणी फिल्म निर्माण कंपनी आर-विज़न एक बार फिर अपने विज़न और नवाचार से उद्योग में नई ऊर्जा भर रही है। इसी कड़ी में कंपनी के संस्थापक और जाने-माने निर्माता रविंद्र सिंह ने आधिकारिक रूप से भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और देशभर में अपार लोकप्रियता हासिल कर चुके पवन सिंह को अपनी आगामी फिल्म के हीरो के रूप में साइन किया है। पवन सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस इस प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर चर्चा में ले आई है।
“BOL” (टेंटेटिव टाइटल) नामक इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्देशन प्रतिभाशाली निर्देशक ऋतेश ठाकुर कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज़ 2026 में तय की गई है, और यह पहले से ही साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हो गई है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की कहानी बेहद भावनात्मक, दिल को झकझोर देने वाली और गहरी प्रभाव छोड़ने वाली है, जो इसे 2026 की संभावित ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में मजबूती से खड़ा करती है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के रूप में एक प्रमुख बॉलीवुड चेहरे की घोषणा जल्द ही की जाएगी, जिसका इंतज़ार दर्शक उत्सुकता से कर रहे हैं।
आर-विज़न पहले भी कई सराहनीय और यादगार फिल्में पेश कर चुका है, जिनमें Pappu Can’t Dance Saala, In Raahon Se, Nakshatra, I Am 24, और Udanchhoo शामिल हैं। इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि दर्शकों और समीक्षकों दोनों से प्रशंसा भी हासिल की है। कंपनी हमेशा से गुणवत्तापूर्ण और सारगर्भित कंटेंट के लिए जानी जाती रही है। निर्माता रविंद्र सिंह, निर्देशक ऋतेश ठाकुर और पावर स्टार पवन सिंह की इस दमदार तिकड़ी के साथ, 2026 निश्चित रूप से आर-विज़न के नाम होने जा रहा है। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं देगी, बल्कि बॉलीवुड सिनेमा को नए आयामों तक ले जाने का वादा करती है।

