आतंकी पन्नू ने BSE और NSE को बनाया निशाना, Video जारी कर बोला- ’12 मार्च तक…’
by
written by
45
खालिस्तान समर्थक आतंकवादी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर BSE और NSE को निशाना बनाया है। पन्नू ने वीडियो संदेश में भारतीय अर्थव्यस्था को बर्बाद कर देने की धमकी भी दी है। इसके साथ ही उसने भारतीय स्टॉक्स को डम्प करने की अपील भी की है।