यूपी: कछुए भी सुरक्षित नहीं! प्रयागराज में पुलिस ने 740 से ज्यादा कछुओं को बरामद किया, 3 तस्करों को दबोचा
by
written by
6
यूपी के प्रयागराज में कछुआ तस्कर पकड़े गए हैं। इनके पास से 741 कछुए बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की जिला इकाई ने ये कार्रवाई की है। पूछताछ में पता चला कि इन कछुओं के मांस और कैलिपी (झिल्ली) को सुखाकर शक्तिवर्धक दवा बनाई जाती है।