
लखनऊ,यूपी-समाचार10India। लखनऊ हरिश्चन्द्र वंशीय समाज की ओर से बृहस्पतिवार को पद्मश्री से अलंकृत होने पर वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल रस्तोगी को सम्मानित किया गया। डा. रस्तोगी के आवास पर हुए सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे समाज के अध्यक्ष राजन रस्तोगी, रस्तोगी स्वास्थ परीक्षण समिति के अध्यक्ष दीपक, दर्पण समिति के अध्यक्ष गिरीश, स्टार्टअप के अध्यक्ष सुधांशु, लखनऊ समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव, महामंत्री प्रदीप एवं संरक्षक हरी जीवन रस्तोगी ने डॉक्टर अनिल रस्तोगी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डा. अनिल रस्तोगी ने समाज से जुड़ी यादों को साझा करते हुए कहा कि अभिनय के क्षेत्र में वह बचपन में रस्तोगी समाज द्वारा किए जा रहे थियेटर में अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद रंगमंच से लेकर ़अनेक फिल्मों तक काम किया। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई स्वर्गीय चंद्र किशोर रस्तोगी ने अपना जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया आज मैं जो भी थोड़ा बहुत काम कर रहा हूँ वह बड़े भाई की प्रेरणा से ही संभव हुआ है । प्रदीप रस्तोगी महामंत्री लखनऊ हरिश्चंद्र वंशीय समाज

