
बरेली,यूपी-समाचार10India। बरेली स्थित प्रशासनिक कार्यालय में नववर्ष-2026 कैलेंडर के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रिका के सम्पादक राहुल कुमार सिंह द्वारा (संस्थापक/प्रधान संपादक) स्व0 सुधीर कुमार सिंह को माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक स्व. सुधीर कुमार सिंह की धर्मपत्नी सुशीला देवी ने चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कलैण्डर का विमोचन करते हुए कहा कि यह पत्रिका एक पौधा था, भविष्य में एक वृट वृक्ष होगा, इसमें बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं।
इसके बाद आए सभी सदस्यों द्वारा संस्थापक स्व0 सुधीर कुमार सिंह के फोटो पर पुष्प चढ़ाये।पत्रिका के सम्पादक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष कैलेंडर का मुख्य आकर्षण इसमें दिए गए फोटो जो पुलिस के उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख करते हैं, जिसमें प्रत्येक पृष्ठ पर आकर्षक चित्रों के साथ पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों को छायांकित किया गया है।
कैलेंडर के माध्यम से आम जनमानस को पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से अवगत कराना, विभाग के कार्यों का प्रचार प्रसार करना एवं जागरूकता बढ़ाना है।
पत्रिका के चीफ प्रभारी अमर सिंह सोमवंशी ने भी अपनी बात रखी, और पत्रिका परिवार के लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने ख्यालात ज़ाहिर किए।
वहीं लखनऊ से यूपी पुलिस मॉनिटर के प्रदेश कार्यालय से पत्रिका के उप संपादक परवेज़ अख़्तर भी जुड़े उन्होंने भी संस्थापक स्वo सुधीर सिंह जी के साथ बिताए पलों की यादों को साझा किया और कहा स्वo सुधीर कुमार सिंह सिर्फ़ एक नाम नहीं है, बल्कि एक एहसास हैं और इस एहसास के साथ स्वo सिंह साहब हम सबके दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे

