
लखनऊ,समाचार10India। एस्ट्रो भारत-AI लखनऊ के नए ब्रांच कार्यालय का शुभारंभ गोमती नगर में उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा आज किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा एवं राज कुमार सिंह सहित एस्ट्रो भारत-AI के संस्थापक डॉ. कुवर हर्षित राजवीर, सह-संस्थापक गुरप्रीत सिंह जी,हारून राईन भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रेस को को सम्बोधित करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि,ज्योतिष सनातन धर्म की एक बहुत पुरानी और महत्पूर्ण विद्या है, एस्ट्रो भारत आधुनिक तकनीक के साथ है प्राचीन ज्ञान को जोड़कर इस विद्या को आधुनिक दौर में एक नया आयाम दे रहे हैं, जिसके लिए एस्ट्रो भारत टीम बधाई की पात्र हैं।
एस्ट्रो भारत-AI के संस्थापक डॉ. कुंवर हर्षित राजवीर द्वारा जानकारी दी गई कि एस्ट्रो भारत का एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर 15 फरवरी 2026 को दिल्ली से 150 से भी अधिक देशों व 11 भाषाओँ में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 5000 से भी अधिक ज्योतिष शमिल है ।
एस्ट्रो भारत-AI का यह नया कार्यालय उत्तर प्रदेश में संस्थान की उपस्थिति को मज़बूत करेगा और ज्योतिषीय सेवा, अनुसंधान, और ग्राहक सहायता में नए आयाम जोड़ेगा।
एस्ट्रो भारत-AI अपने ऐप के माध्यम से आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए AI इंटिग्रेशन और पर्सनलाइज़्ड कंसल्टेशन के विकल्प प्रदान करता है। ऐप में हस्तरेखा विज्ञान, न्यूमेरोलॉजी, फेस–रीडिंग और शिक्षा से जुड़े रोचक सेगमेंट भी शामिल हैं। एस्ट्रो भारत चार मुख्य बिंदुओं पर काम कर रहा है: एस्ट्रोलॉजी शिक्षा, कंसल्टेशन, ई–मंदिर, और डिजिटल स्टोर (ई-स्टोर) जहाँ ई-कॉमर्स की तरह सेवाएँ उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर अदनान एहमद, वैभव, प्रदीप वर्मा,अमन वर्मा स्वाति साथ में सीकेडी वेंचर से पंकज, प्रोजेक्ट हेड नीलांश, अभिनव रितेश रंजन, गणेश, रामेंद्र ,पृथ्वी सहित टीम के अन्य भी सदस्य उपस्थित थे।

