
लखनऊ,समाचार10India। जश्न-ए-आज़ादी एवं इंसानियत हेल्थ केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर में एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस जनसेवात्मक पहल में क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, शुगर, हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच की। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सुव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर उपस्थित नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि जश्न-ए-आज़ादी केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा, स्वास्थ्य और इंसानियत की भावना पहुँचाने का संकल्प है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
स्थानीय नागरिकों ने इस सराहनीय पहल के लिए आयोजकों और चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए इसे मानवता की मिसाल बताया।इस अवसर पर कुदरत उल्ला खान,मुर्तुजा अली,जुबैर अहमद आदि मौजूद थे।

