आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आवास आयुक्त बलकार सिंह से मिला

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,यूपी-समाचार10India। नई भवन उपविधि के क्रियान्वयन में बरती जा रही शिथिलता को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में आवास आयुक्त बलकार सिंह से मिला व्यापारियों ने लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में नई भवन उपविधियों के क्रियान्वयन में शिथिलता होने की स्थिति से अवगत कराया और इस विषय में ज्ञापन सौंपा. आवास आयुक्त के निर्देश पर 6 फरवरी को व्यापारियों एवं आवास विकास के अधिकारियों की होगी बैठक आवास विकास विभाग के अधिकारी प्रेजेंटेशन देकर व्यापरियों को नई भवन उपविधि की विस्तार से देंगे जानकारी 28,जनवरी,बुधवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में आवास आयुक्त बलकार सिंह से आवास आयुक्त के कार्यालय में मिला व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने आवास आयुक्त बलकार सिंह को लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में नई भवन उपविधियों के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने की स्थिति से अवगत कराया और इस विषय में एक ज्ञापन सौंपा. संजय गुप्ता ने बताया कि व्यापारिक समुदाय नई भवन उपविधियों के अंतर्गत मिश्रित भूमि उपयोग (Mixed Land Use) के नियमों के अनुसार अपनी संपत्तियों को परिवर्तित कराने के लिए पूर्णतः तैयार है, परंतु UPAVP के अधिकारी इस विषय में रुचि नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण यह प्रक्रिया अनावश्यक रूप से बाधित हो रही है।

आवास विकास के उदासीन रुख के कारण बहुत से प्रकरण महीनों से लटके हुए हैं व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने आवास आयुक्त से इस विषय पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा रुचि ना लेने की शिकायत की मामले की गंभीरता को देखते हुए आवास आयुक्त बलकार सिंह ने तत्काल CAP संजीव कश्यप को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा तथा उन्हें व्यापारिक समुदाय से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि 06 फरवरी 2026 को व्यापारिक समुदाय के साथ एक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें सभी संबंधित हितधारकों (Stakeholders) को आमंत्रित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल की ओर से सचिन अग्रवाल ने आवास आयुक्त से यह मांग भी रखी कि नई भवन उपविधियों के अंतर्गत गठित कठिनाई निवारण समिति (Difficulty Removal Committee) में व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों को भी स्थान दिया जाए, जिससे जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. अफ़ज़ल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, ट्रांस गोमती क्षेत्र अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर उपाध्यक्ष प्रदीप सचदेवा एवं सचिन अग्रवाल शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment