
लखनऊ,यूपी-समाचार10India। इंदिरा नगर के भूतनाथ बाजार क्षेत्र में बार-बार हो रहे सीवर ओवरफ्लो की असल वजह इस क्षेत्र में आवास विकास विभाग द्वारा लगभग 50 वर्ष पूर्व डाली गई सीवर लाइन है जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे सीवेज का प्रवाह बाधित हो रहा है और ओवरफ्लो की स्थिति बन रही है।
समस्या के समाधान के लिए सुएज द्वारा यहां करीब 210 मीटर लंबी, 800 डायमीटर की ट्रेंचलैस सीवर लाइन डाली जा रही है। हालांकि, कार्य आसान नहीं है। स्थानीय निवासियों के प्लॉट से महज एक फीट की दूरी से मुख्य ट्रंक सीवर लाइन गुजर रही है, जबकि नियमानुसार ऐसी लाइन सड़क के मध्य में होनी चाहिए।
इसके अलावा, यहाँ के कई स्थानीय दुकानदारों द्वारा सीवर लाइन के ऊपर ही दुकानें बना लेने से मरम्मत और नई लाइन डालने में भारी अवरोध आ रहा है। यह ट्रंक लाइन इंदिरा नगर, मैथिली शरण और लाल बहादुर शास्त्री-1 वार्ड का सीवेज वहन करती है, जिससे दबाव और बढ़ जाता है।
ओवरफ्लो की स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सुएज ने साईं मंदिर, नीलगिरि चौराहा और कलेवा चौराहा पर पंप स्थापित कर रखे हैं, जो लगातार संचालित है। सुबह और शाम के समय सीवेज लोड अधिक होने के कारण कभी-कभी ओवरफ्लो की समस्या सामने आ जाती है।
सुएज के नेटवर्क मैनेजर रजनीश शर्मा का कहना है कि नई ट्रेंचलैस सीवर लाइन के पूरा होते ही भूतनाथ बाजार क्षेत्र को स्थायी राहत मिलेगी और वर्षों पुरानी सीवर समस्या का समाधान संभव हो सकेगा।

