हार से ‘इतिहास’ तक का सफर: जियोहॉटस्टार ने पेश किया ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर

टीवीएफ की नई पेशकश; विज्ञान से ज़्यादा इंसानी जज्बों की यह अनकही दास्ताँ 23 जनवरी 2026 से होगी स्ट्रीम

by Vimal Kishor

 

मुंबई,समाचार10India। वह एक रात जिसने पूरे हिंदुस्तान को सन्नाटे में डुबो दिया था… जब चंद्रमा की सतह से महज़ 2.1 किलोमीटर पहले ‘चंद्रयान-2’ का संपर्क टूटा, तो वह सिर्फ एक तकनीकी विफलता नहीं, बल्कि एक अरब धड़कनों का टूटना था। दुनिया ने हमें ‘असफल’ मान लिया था, लेकिन उस खामोशी की कोख से एक ऐसी वापसी की कहानी जन्म ले रही थी, जिसने आगे चलकर अंतरिक्ष विज्ञान की पूरी इबारत ही बदल दी।

जियोहॉटस्टार अपनी नई ओरिजिनल वेब सीरीज़ ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ के साथ इसी ऐतिहासिक ‘कमबैक’ की रोंगटे खड़े कर देने वाली गाथा लेकर आया है। वास्तविक घटनाओं की बुनियाद पर खड़ी यह पाँच एपिसोड की सीरीज़ 23 जनवरी 2026 से दर्शकों के बीच होगी। आज जारी हुआ इसका ट्रेलर उस ‘रिडेंप्शन’ की कहानी कहता है, जहाँ हार को ही जीत का मंत्र बना लिया गया।

ट्रेलर दर्शकों को उन बंद कमरों के तनाव, डगमगाते करियर और भारी मन से भरे इसरो के कंट्रोल रूम की याद दिलाता है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब नवनियुक्त इसरो प्रमुख एक ‘असंभव’ दिखने वाला फैसला लेते हैं—उसी टीम पर दोबारा दांव लगाने का, जिसे दुनिया नकार चुकी थी। यहीं से शुरू होता है भावनाओं, अनुशासन और उस जिजीविषा का सफर, जो भारत को चंद्रमा के अछूते ‘दक्षिणी ध्रुव’ पर तिरंगा फहराने वाली पहली वैश्विक शक्ति बनाता है।
द वायरल फीवर (टीवीएफ-TVF) द्वारा निर्मित और अनंत सिंह के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ मिशन की भव्यता से कहीं ज़्यादा उन लोगों के बलिदान पर ध्यान केंद्रित करती है, जिन्होंने परदे के पीछे रहकर इस असंभव को संभव बनाया। नकुल मेहता, श्रिया सरन, डैनिश सैत, प्रकाश बेलावड़ी और गोपाल दत्त ने अपने सधे हुए अभिनय से उन वैज्ञानिकों के जज्बे को पर्दे पर उतारा है, जो दुनिया के संदेह के बीच फिर से खड़े होने का साहस रखते थे।

‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ यह संदेश देती है कि महानता पूर्णता में नहीं, बल्कि गिरने के बाद फिर से खड़े होने और अपनी गलतियों से सीखने के ‘हौसले’ में छिपी होती है।जियोहॉटस्टार के प्रवक्ता ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “’स्पेस जेन: चंद्रयान’ उसी खास तरह की कहानी का प्रतीक है जिसके लिए जियोहॉटस्टार पहचाना जाना चाहता है—ऐसी कहानियाँ जो आत्मा से भारतीय हों और जिनका वैश्विक प्रभाव हो। हम भारत के गौरवशाली सफर के उन ‘डिफाइनिंग मोमेंट्स’ को प्रीमियम क्रिएटर्स के ज़रिए दर्शकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीवीएफ के साथ हमारा यह सहयोग इस ऐतिहासिक मिशन को पूरी प्रामाणिकता और संवेदनाओं की गहराई के साथ पेश करता है। यह सीरीज़ भारत के अटूट विश्वास और प्रगति का एक उत्सव है।”

टीवीएफ (TVF) के संस्थापक और ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ के क्रिएटर व शो-रनर, अरुणाभ कुमार ने कहानी के मर्म को साझा करते हुए कहा, “टीवीएफ में हमारा हमेशा से यह अटूट विश्वास रहा है कि सबसे प्रभावशाली कहानियाँ कोरी कल्पना से नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन के संघर्ष और सच्ची संवेदनाओं की कोख से जन्म लेती हैं। ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ उन साधारण नायकों को हमारा एक ‘सिनेमैटिक सलाम’ है, जिन्होंने हार मानने से इनकार कर दिया और भारत को विश्व की अंतरिक्ष शक्तियों के साथ ‘अगली कतार’ में खड़ा किया। इतने बड़े पैमाने और राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ी कहानी पर जियोहॉटस्टार की टीम के साथ काम करना हमारे लिए गौरव की बात रही। इस सहयोग ने हमें भारत की पहली प्रामाणिक ‘स्पेस जॉनर’ ओटीटी सीरीज़ को वास्तविक अंतरिक्ष विजुअल्स के साथ जीवंत करने का अवसर दिया है।”

मुख्य भूमिका निभा रहे नकुल मेहता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ ने कामयाबी और विफलता के प्रति मेरे नज़रिए को ही बदल दिया है। यह कहानी सिर्फ उस क्षण की नहीं है जब संपर्क टूटता है, बल्कि यह उस अगली सुबह की परीक्षा है जब आपको दुनिया का सामना करना होता है, अपनी जिम्मेदारी स्वीकारनी होती है और शून्य से दोबारा शुरुआत करने का हौसला जुटाना होता है। एक ऐसे किरदार को जीना, जो अपनी गलती का बोझ भी सहता है और उसे सुधारने का साहस भी रखता है, मेरे लिए एक अभिनेता और एक इंसान के रूप में एक गहरे आत्म-बोध जैसा अनुभव रहा। यह सीरीज़ मानवीय जुझारूपन का वह मूक उत्सव है, जो बहुत शांति से इतिहास बदल देता है।”

प्रमुख अभिनेत्री श्रिया सरन ने कहा, “इस किरदार के लिए एक ऐसी आंतरिक शक्ति की ज़रूरत थी जो शोर नहीं मचाती—शांत, संयमित और भीतर से चट्टान जैसी मज़बूत। इस हाई-स्टेक मिशन के केंद्र में खड़े किसी व्यक्तित्व को निभाते हुए मुझे यह अहसास हुआ कि महत्वाकांक्षा की एक बड़ी भावनात्मक कीमत होती है और अक्सर बड़े लक्ष्यों के पीछे छिपे अदृश्य बलिदानों पर किसी की नज़र नहीं जाती। यह कहानी सिर्फ चांद तक पहुँचने की होड़ नहीं है, बल्कि उन इंसानों की है जो हर दिन उस सपने को अपने भीतर सँजोकर रखते हैं। यह सीरीज़ सामूहिक शक्ति और राष्ट्र के लिए कुछ असाधारण कर गुज़रने के जज्बे को समर्पित है।”

वरिष्ठ अभिनेता प्रकाश बेलावड़ी ने अपनी राय जोड़ते हुए कहा, “इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खूबी इसकी अद्भुत ईमानदारी है। यह न तो सफलता का अनावश्यक महिमामंडन करती है और न ही विफलता से मुंह चुराती है। यह दिखाती है कि जब संदेह के बादल सबसे गहरे होते हैं, तब नेतृत्व, जवाबदेही और विश्वास का कितना भारी बोझ उठाना पड़ता है। ऐसी कहानियाँ भारतीय परदे पर विरले ही देखने को मिलती हैं और ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ उन्हें सादगी, संयम और पूरी शिद्दत के साथ पेश करती है। इस वास्तविक गाथा का हिस्सा बनकर मुझे गर्व है।”
इतिहास केवल सफलताओं से नहीं, बल्कि उन प्रयासों से लिखा जाता है, जो असफलता के बाद भी हार मानने से इनकार कर देते हैं देखिये ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ 23 जनवरी 2026 से सिर्फ़ जियोहॉटस्टार पर ।

You may also like

Leave a Comment