दोस्तों संग बना रहा था इंस्टाग्राम रील्स, साबित हुई जिंदगी की आखिरी रील, छज्जे से गिरने पर मौत, देखें Video
by
written by
21
इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने के शौक में जिस स्टूडेंट को जान गंवाना पड़ा, वो स्टूडेंट साइंस काॅलेज बिलासपुर के बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था, जिसका नाम आशुतोष साव था। दोस्तों के साथ वह इंस्टाग्राम के लिए रील्स बना रहा था। छत पर बने छज्जे पर आशुतोष चलते रहा। इस दौरान उसके चार दोस्त हंस रहे थे।