गंभीर बीमारी से जूझ रहा है बेटा, अनजान ‘फरिश्ते’ ने मां-बाप को दिए 15.31 करोड़ रुपये
by
written by
11
नायर ने बताया कि एक ऐप पर ऑनलाइन फंड इकट्ठा करने के लिए पेज शुरू करने के बाद से ही डोनेशन आने शुरू हो गए लेकिन 15.31 करोड़ रुपये देने वाले ‘फरिश्ते’ की पहचान गुप्त है।