तेलंगाना में दहेज में ‘पुराना’ फर्नीचर देख भड़का दूल्हा, कैंसिल की शादी, लड़की वालों ने दर्ज कराया केस
by
written by
10
दुल्हन के पिता ने बताया कि जब वह उनके घर गया तो दूल्हे के माता-पिता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। लड़की के पिता ने कहा, “उन्होंने कहा कि उन्होंने जो सामान मांगा था वह नहीं दिया गया और फर्नीचर भी पुराना था। उन्होंने आने से मना कर दिया।