‘आय कम दिखाकर टैक्स बचाने की कोशिश’, BBC सर्वे पर आयकर विभाग का बड़ा दावा
by
written by
11
आयकर विभाग ने दावा किया है कि सर्वे के दौरान विभाग ने संगठन के संचालन से जुड़े जो सबूत जुटाए उनसे साफ पता चलता है कि BBC की विदेशी इकाईयों के जरिए हुए लाभ के कई सोर्सेस ऐसे थे, जिन पर भारत में देय टैक्स नहीं चुकाया गया।