Valentine Day पर धनबाद का महिला थाना बन गया विवाह मंडप, 12 साल पुरानी मोहब्बत को मिला मुकाम
by
written by
12
धनबाद के बाबूडीह निवासी राहुल कुमार और नावाडीह की रहने वाली काजल दोनों ने साथ जीने-मरने का संकल्प ले रखा था। लेकिन इस रिश्ते को लेकर युवक-युवती दोनों के परिवारों में तकरार थी। घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे।