जमीयत चीफ अरशद मदनी के ‘ओम और अल्लाह एक’ वाले बयान पर क्या है जनता की राय? इंडिया टीवी के पोल में सामने आई ये बात
by
written by
7
जमीयत चीफ मौलाना अरशद मदनी अपने बयान की वजह से विवादों में हैं। उनके अल्लाह और ऊं एक वाले बयान को लेकर हंगामा हो गया है। इंडिया टीवी ने इसी बयान को लेकर एक पोल करवाया था, जिसमें 73 फीसदी लोग इस बात से असहमत हैं कि अल्लाह और ओम एक है।