कभी कभी लगता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता जाहिलियत में पी एच डी किए हुए हैं ऐसा कई बार आपको भी महसूस हुआ होगा जब भाजपा सरकार किसी भी अच्छे काम को करती है तो वो ऐसे अनर्गल बयान देते हैं मानो देश संविधान से नही भाजपा सरकार से चल रहा हो।अब ज्यादा गहराई में ना जाते हुए आपको ताजा बयान बताते हैं जो कांग्रेस के उस नेता ने दिया है जो कांग्रेस के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बना था।
ये अलग बात है के वो अध्यक्ष बन नही पाया था मगर हां वो विवादों में था जरूर जिसका नाम है शशी थरूर अभी सबको पता है के ब्रिटेन में अल्प संख्यक मूल का ऋषि सूनक पीएम की कुर्सी पर बैठने जा रहा है इसपर हमारे देश के प्रधान मंत्री ने ना सिर्फ प्रसन्नता जाहिर की बल्कि ये उम्मीद भी जताई की ब्रिटेन से हमारे संबंध और भी अच्छे होंगे अब पीएम के इस बयान पर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल भाजपा के पीछे पड़ गए और कहने लगे की क्या भाजपा देश में अल्पसंख्यक पीएम स्वीकार करेगी हालांकि इस सवाल का जवाब भाजपा ने बहुत अच्छी तरीके से दिया भी लेकिन शशी थरूर साहब को कौन समझाए के देश संविधान से चलता है
भाजपा से नही अरे साहब अगर किसी अल्प संख्यक में कूबत होगी तो वो पीएम जरूर बनेगा भाजपा उसे कैसे रोक पाएगी जब देश का राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अल्प संख्यक हुए तब क्या भाजपा ने उन्हें रोका था भाई साहब क्या आपको नहीं पता कि यहां चुनाव नाम की भी कोई चीज है जिसमे जनता वोट करती है अब जब जनता सपोर्ट करेगी तो भाजपा कैसे रोक पाएगी वाह थरूर साहब आपके बस की राजनीति तो नही लगती पर हां दूसरे के काम में उंगली करना आपको बहुत अच्छे से आता है पर भाई साहब ये डेमोक्रेसी है यहां पब्लिक सब जानती है।