हिंदू धर्म में मूर्ति पूजा का खासा महत्व होता है फिर चाहे वो गणेश चतुर्थी हो या नवरात्रि हो और या फिर दीपावली का त्योहार हो हर त्योहार में भगवान की मूर्ति को घर में स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जाती है लेकिन पुरानी मूर्ति के साथ जो किया जाता है उसे देख कर भगवान को भी कष्ट पहुंचता होगा ऐसा वो तस्वीरें बयान करती हैं जिन्हे हम खुद ही तैयार करते हैं।
जैसा कि सभी जानते हैं कि दीपावली के त्योहार में भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना की जाती है सभी हिन्दुओं के घर में भगवान की सुंदर सुंदर प्रतिमा लाई जाती है जिसकी कीमत कोई नही पूछता क्योंकि ये श्रद्धा की बात होती है मगर यही श्रद्धा तब कहां चली जाती है जब हम पुरानी मूर्ति को घर से निकाल कर इधर उधर फेंक देते हैं ये हमारी समझ से परे है क्योंकि फेंकी गई मूर्ति से कैसा व्यवहार होगा वो किस स्थिति में होगी जिसे हमनें पूजा था ये कोई नही सोचता क्या यही उनकी सच्ची श्रद्धा है भगवान के प्रति ये सवाल उन सभी से है जो मूर्ति पूजन के बाद उसका अनादर करते हैं जबकि सही तरीके से विसर्जन ही इसका एक मात्र विकल्प है।