देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान…

by Vimal Kishor

हिंदू धर्म में मूर्ति पूजा का खासा महत्व होता है फिर चाहे वो गणेश चतुर्थी हो या नवरात्रि हो और या फिर दीपावली का त्योहार हो हर त्योहार में भगवान की मूर्ति को घर में स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जाती है लेकिन पुरानी मूर्ति के साथ जो किया जाता है उसे देख कर भगवान को भी कष्ट पहुंचता होगा ऐसा वो तस्वीरें बयान करती हैं जिन्हे हम खुद ही तैयार करते हैं।

जैसा कि सभी जानते हैं कि दीपावली के त्योहार में भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना की जाती है सभी हिन्दुओं के घर में भगवान की सुंदर सुंदर प्रतिमा लाई जाती है जिसकी कीमत कोई नही पूछता क्योंकि ये श्रद्धा की बात होती है मगर यही श्रद्धा तब कहां चली जाती है जब हम पुरानी मूर्ति को घर से निकाल कर इधर उधर फेंक देते हैं ये हमारी समझ से परे है क्योंकि फेंकी गई मूर्ति से कैसा व्यवहार होगा वो किस स्थिति में होगी जिसे हमनें पूजा था ये कोई नही सोचता क्या यही उनकी सच्ची श्रद्धा है भगवान के प्रति ये सवाल उन सभी से है जो मूर्ति पूजन के बाद उसका अनादर करते हैं जबकि सही तरीके से विसर्जन ही इसका एक मात्र विकल्प है।

You may also like

Leave a Comment