ट्रेन के गेट पर यात्रा कर रहा था युवक, झपकी आई तो 60 फीट नीचे नदी में गिरा, ऐसे किया रेस्क्यू
by
written by
18
22 वर्षीय मनोज करमाली हटिया-जम्मू तवी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने जनरल बोगी का टिकट लिया था। जनरल बोगी में भी भीड़ थी, तो मनोज करमाली बोगी के गेट पर बैठकर यात्रा करने लगा।