राघव की दुल्हनिया परिणीति का चड्ढा हाउस में हुआ ग्रैंड वेलकम, ढोल-नगाड़ों वाले स्वागत का Video Viral
by
written by
7
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी धमाकेदार तरीके से हो गई है। परिणीति पहली बार दुल्हन के तौर पर राघव के घर का हिस्सा बनकर पहुंच गई हैं। ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों का चड्ढा हाउस में ग्रैंड वेलकम हुआ है। धांसू स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।