उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी का सपा कनेक्शन, अखिलेश यादव से हाथ मिलाता नजर आया सदाकत खान
by
written by
13
अखिलेश के साथ सदाकत की तस्वीर सामने आते ही इस मसले पर समाजवादी पार्टी की सफाई भी सामने आ गई। पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने एक बयान में कहा, तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तिरी रहबरी का सवाल है।