वरुण गांधी से लेकर बृजभूषण सिंह तक, BJP के अपने ही दे रहे विपक्ष को हमला करने का मौका
by
written by
25
वरुण गांधी पहले पार्टी की तारीफ करते थे, लेकिन संगठन और सरकार में आशानुरूप जगह न मिलने के बाद से वे मुखर हो गए हैं। सरकार की हर बड़ी योजना पर व्यंग के जरिए सोशल मीडिया या अपने आर्टिकल के माध्यम से समय-समय पर समीक्षा करते हैं।