
काठमांडू,समाचार10India-रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। भारत ने एक बार फिर एक ‘अच्छे पड़ोसी’ का फर्ज निभाते हुए नेपाल को उसके आगामी आम चुनावों के लिए बड़ी मदद भेजी है। भारत ने नेपाल में पांच मार्च को होने वाले चुनावों के लिए 20 जनवरी को नेपाल सरकार को 60 पिक-अप गाड़ियां और अन्य आवश्यक चुनावी सामग्री तोहफे में दी हैं। भारत कुल मिलाकर 650 गाड़ियां और अन्य जरूरी सामान देने वाला है। यह 60 गाड़ियां उसी मदद का पहला हिस्सा हैं।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के प्रभारी डॉ. राकेश पांडे ने नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल को ये खेप सौंपीं। भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नेपाल सरकार ने चुनाव के लिए भारत से सहायता मांगी थी। भारत ने जो गाड़ियां और सामान दिया है, वह उसी मांग को पूरा करने के लिए है।
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने उपहार में दी गई गाड़ियों और सामान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत और नेपाल के बीच संबंधों की गहरी और व्यापक प्रकृति की भी सराहना की।
दूतावास ने कहा नेपाल सरकार के अनुरोध पर भारत 2008 से नेपाल को चुनाव से संबंधित सहायता प्रदान कर रहा है। इसमें लगभग 2,400 गाड़ियां शामिल हैं, जो भारत सरकार द्वारा नेपाल में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों, जिसमें चुनाव आयोग भी शामिल है, को उपहार में दी गई हैं। आगामी चुनावों के लिए, भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता में लगभग 650 गाड़ियां शामिल हैं, जिन्हें अगले कुछ हफ्तों में अलग-अलग बैचों में पहुंचाया जाएगा।

बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की निरंतर सहायता करता रहा है। भारतीय पक्ष से चल रहा सहयोग और समर्थन न केवल दोनों देशों के बीच मौजूद बहुआयामी और बहु-क्षेत्रीय विकास साझेदारी का एक उपयुक्त प्रतिबिंब है, बल्कि यह भारत और नेपाल के लोगों के बीच गहरे आपसी विश्वास और दोस्ती का भी प्रतीक है।
भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए अल्बेरेस ने एक भरोसेमंद अंतरराष्ट्रीय साझेदार के तौर पर भारत की बढ़ती अहमियत और आपसी सहयोग को और गहरा करने की जरूरतों पर जोर दिया। स्पेनियाई विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को फाइनल करना एक अच्छा कदम होगा। उन्होंने कहा स्पेन के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह भारत जैसे भरोसेमंद देश के साथ अपने रिश्ते को बढ़ावा दे, एक ऐसा देश जो अंतरराष्ट्रीय कानून में विश्वास करता है, जो यूएन चार्टर के सिद्धांतों को मानता है और जो बहुपक्षवाद में विश्वास करता है।
इस दौरान डॉ. जयशंकर ने भारत में बन रहे सी-295 एयरक्राफ्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट भी दिया। अल्बेरेस संग द्विपक्षीय बातचीत में जयशंकर ने बताया कि पहला सी-295 विमान सितंबर से पहले वडोदरा फैक्ट्री से बनकर तैयार हो जाएगा। ये विमान एयरबस-टाटा असेंबली लाइन के तहत गुजरात के वडोदरा में बन रहा है। विदेश मंत्री जयशंकर ने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट भारत और स्पेन के बीच रक्षा औद्योगिक साझेदारी की बढ़ती गहराई को दिखाता है।

