मिशन मोदी अगेन भारत में डॉ रामविलास वेदांती महाराज ने समाजसेवी राम प्रकाश को दिल्ली प्रदेश की सौंपी कमान

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। राष्ट्रीय सुरक्षा महामिशन ट्रस्ट द्वारा संचालित मिशन मोदी पीएम अगेन भारत,अभियान के अंतर्गत ट्रस्ट की समिति की ओर से मिशन मोदी पीएम अगेन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती महाराज ने समाजसेवी रामप्रकाश को दिल्ली प्रदेश की कमान सौंपी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती महाराज ने मनोनयन के करने के बाद कहा कि यह अवसर अति गौरवपूर्ण है कि रामप्रकाश राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी सहभागिता निर्वहन करने जा रहे हैं।

हम ईश्वर से इनकी सफलता के लिए हार्दिक शुभ कामना करते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि रामप्रकाश पवित्र राष्ट्र निर्माण कार्य में सदैव अपनी सकारात्मक दृष्टि, मानसिक व चारित्रिक एवं कुशल व्यवहार से श्रेष्ठ कार्यों का सृजन करेंगे।

उन्होंने कहा हमें अपेक्षा है कि रामप्रकाश राष्ट्र की सेवा के श्रेष्ठ कार्य करके मिशन लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे और देश के सभी कानूनों एवं उपरोक्त ट्रस्ट व मिशन के नियम एवं दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। गौरतलब है कि समाजसेवी रामप्रकाश उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और लंबे समय से डॉ रामविलास वेदांती महाराज के साथ हैं। उन्होंने बताया कि 1994 से 1999 तक मछली शहर, 1999 से 2004 तक प्रतापगढ़ में महाराज जी के साथ उनके कार्यों में योगदान करते रहे। 2014 से संघ के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। 2014 में कुंवर हरिवंश सिंह के साथ प्रतापगढ़ के लोकसभा चुनाव में तथा 2019 में सांसद संगम लाल गुप्ता के चुनाव में सक्रिय कार्य किया।

अनुभवी एवं सक्रिय कार्यकर्ता तथा राजनीतिक रूप से कुशल समाजसेवी होने के नाते समाजसेवी रामप्रकाश को डॉक्टर रामविलास वेदांती महाराज ने दिल्ली प्रदेश की कमान सौंपी और विश्वास जताया।

You may also like

Leave a Comment