लखनऊ, समाचार10 इंडिया। कमिश्नरेट प्रणाली के चलते पुलिस प्रशासन अपना काम बहुत ही मुस्तैदी से कर रहा है और इसका असर भी राजधानी लखनऊ में दिख रहा है और इसका जीता जागता उदाहरण मकबूल गंज चौकी इंचार्ज अभिमन्यु सिंह है जिन्होंने मात्र 2 महीने के अंदर ही चाहे मामला बुलेट चोरी का हो, शराबियों के शराब पीकर बवाल करने का हो, चाहे मामला अतिक्रमण का चौकी इंचार्ज अभिमन्यु सिंह ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जनता को राहत देने का काम किया है।
राजधानी लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली के अन्तर्गत चौकी मकबूलगंज चौकी इंचार्च अभिमन्यु सिंह साथ शहाआलम. अपने सभी इलाको एवं भासमंडी चोरहे से लालकुवां चोराहे की ओर शराब की दुकानों के बाहर एवं रोडो पर शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया! सार्वजनिक स्थल पर खड़े होकर शराब पीने वालो से शक्ति से पूछताछ की और दोबारा ऐसा करने पर शक्ति से पेश आया जायेगा ये बोल उनको छोड़ा गया।
आपको बताते चले जैसा की राजधानी लखनऊ के कई इलाको मैं शराब पी कल बवाल एवं गालीगलौज की खबरे मिलती रहती है!
इसी प्रकरण को मद्दे नजर रकते हुए प्रतिदिन देर रात चौकी इंचार्च अभिमन्यु सिंह एवं शाहआलम
शक्ति से गस्त कर सार्वजनिक स्थल पर स्वम मौजूद रहते है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।