
लखनऊ,समाचार10India। दिल्ली में आयोजित औरा मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकीं, तथा औरा मिस इंडिया टैलेंटेड और औरा मिस उत्तर प्रदेश (2nd Runner Up) का खिताब जीत चुकीं लखनऊ की अभिनेत्री एवं मॉडल अपूर्वा सिंह ने बीते 14 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित टाइम्स फैशन वीक 2025 में बतौर शो ओपनर रैंप वॉक कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह शो प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर शैली दत्ता के लिए प्रस्तुत किया गया, जिसे इंटरनेशनल डायरेक्टर कपिल गोहरी ने डायरेक्ट किया। शो के बैकस्टेज मैनेजर की जिम्मेदारी अर्चित शर्मा ने संभाली। शैली दत्ता का पूरा कलेक्शन एथनिक वियर पर आधारित था।
शो ओपनर के रूप में अपूर्वा सिंह ने डिज़ाइनर के ब्राइडल कलेक्शन से एक सिंपल, सॉबर और सेमी-ब्राइडल लहंगा पहनकर रैंप पर वॉक किया। उनके आत्मविश्वास भरे अंदाज़ और ग्रेसफुल प्रेज़ेंस ने शो की शुरुआत को बेहद प्रभावशाली और आकर्षक बना दिया। इसके बाद अन्य मॉडलों ने सलवार सूट, अनारकली, साड़ी, शरारा सहित विभिन्न एथनिक परिधानों में रैंप वॉक कर पूरे कलेक्शन को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। शो का समापन ऋद्धि द्वारा किया गया। शो के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया की मीडिया बाइट में अपूर्वा सिंह ने डिज़ाइनर शैली दत्ता के कलेक्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह कलेक्शन बेहद एलिगेंट और फ्यूचरिस्टिक है, जो नई पीढ़ी को खास तौर पर पसंद आएगा।
उन्होंने बताया कि ड्रेसेज़ हल्की होने के बावजूद आज के फैशन की मांग के अनुरूप हैं। डिज़ाइनर ने एम्ब्रॉयडरी और ज्वेलरी वर्क के जरिए ड्रेसेज़ को रिच लुक दिया है, वहीं डिज़ाइन को मिनिमल रखकर उसे ट्रेंडी और एलिगेंट बनाया गया है। वहीं डिज़ाइनर शैली दत्ता ने बताया कि वह अपने हर कलेक्शन में इस बात का विशेष ध्यान रखती हैं कि बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ भारतीय महिला परिधानों को किस तरह इनोवेटिव बनाकर लोकप्रिय रखा जा सके। उन्होंने कहा कि चूंकि टाइम्स फैशन वीक लखनऊ, नवाबों के शहर में आयोजित हुआ, इसलिए इस बार का कलेक्शन नवाबी अंदाज़ से प्रेरित और ज्वेल-मोटिफ पर आधारित रखा गया। कुल मिलाकर टाइम्स फैशन वीक 2025 का यह शो बेहद आकर्षक और सफल रहा, जिसे दर्शकों और फैशन जगत से भरपूर सराहना मिली।

