3
केरल,समाचार10 India। केरल के कोच्चि शहर में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत चल रहे लोक संवर्धन पर्व के दूसरे दिन केंद्रीय राज मंत्री जॉर्ज कुरिया को और केरला सरकार के पूर्व मन्त्री अहमद साहब को टीम लखनऊ और वाहिद बिरयानी ने सम्मानित किया ।इस मौक़े पर दिल्ली से आए कार्यक्रम के मुख अधिकारी अनील कुमार जी भी उपस्थित रहे । उसके बाद वाहिद बिरयानी के इस्टॉल पर भी केरला सरकार के मन्त्री अहमद साहब का वाहिद बिरयानी की तरफ़ से एक विशेष सम्मान दिया गया ।वाहिद बिरयानी लखनऊ की एक प्रसिद्ध बिरयानी आउटलेट है, जो अपने स्वादिष्ट और सुगंधित बिरयानी के लिए जानी जाती है। इस मोके पर लखनऊ से आये ख़ुशूशी मेहमान वामिक ख़ान साहब, कुदरत उल्ला खान, ज़ुबेर हम्मद, अब्दुल वाहिद, केरला के रियाज़ भाई,शानवाज,मसूर जी आदि लोग उपस्थित थे ।