हाईकोर्ट अधिवक्ता इमरान ख़ान ने किया वोडाफोन आइडिया Vi टॉवर का किया उदघाटन

by Vimal Kishor

रुदौली,समाचार10 India। वोडाफोन आइडिया Vi का नया टावर ललुआपुर बाजार रुदौली में आज संपन्न हुआ हाई कोर्ट के अधिवक्ता इमरान ख़ान ने फीता काटकर शुभारम्भ किया और एक दूसरे को मीठा खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया।

Vi के एरिया सेल्स मैनेजर ज्वाला सहाय श्रीवास्तव ने बताया कि इससे समस्त ग्राम वासियों को बेहतरीन 4G नेटवर्क कवरेज का और साथ में बेहतरीन प्रोडक्ट का आनंद मिलेगा। VI अपना विस्तार बहुत तेज़ी से कर रहा है जिससे आने वाले दिनों में गवां से लेकर शहर तक कहीं भी नेटवर्क की प्रॉब्लम कस्टमर्स को नहीं होगी उक्त अवसर पर आदर्श इण्टर कॉलेज के प्रबंधक पंकज मौर्य, अरविंद,फ़हीम,संदीप शुक्ला, डिस्ट्रीब्यूटर मैनुद्दीन शेख और समस्त वोडाफोन टीम साथ में थी।

You may also like

Leave a Comment