शिया पी0जी0कालेज लखनऊ की प्रबन्ध समिति के जिम्मेदारों के विरूद्ध दण्डात्तमक कठोर कार्यवाही की मांग

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। शिया कालेज के प्राचार्य] प्रबंधतंत्र की अनियमित्ता, भ्रष्टाचार के विरूद्ध आज लखनऊ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता हुई जिसको एम. मिर्जा, पूर्व कुलपति, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती ने सम्बोधित किया। पूर्व कुलपति एम. मिर्जा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्राचार्य व प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक अब्बास मुर्तजा शमसी द्वारा सशपथ झूठा बयान देकर प्रोफेसर माहरूख मिर्जा को उनकी 31 वर्ष की निष्ठापूर्वक की गयी सेवाओं पर एक गहरा दाग लगाते हुये उनको सेवा से पदच्युत कराने का घोर षडयन्त्र व अपराध यह कहते हुये किया है कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविधालय, लखनऊ में प्रोफेसर माहरूख मिर्जा के आचार्य के आवेदन प्रारूप को प्राचार्य डा0 मुसईयब शमशाद नकवी तत्कालीन प्राचार्य ने लिखित पत्र में कहा है कि आवेदन प्रारूप पर मेरे हस्ताक्षर नही है और पुष्टि हेतु अपने सगे छोटे भाई डा0 तैयब शमशाद नकवी (प्रोफेसर, जन्तु विज्ञान, शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ) ने उपस्थित होकर सशपथ बयान दिया कि प्रोफेसर माहरूख मिर्जा के आवेदन फार्म पर प्रोफेसर एम0 एस0 नकवी के हस्ताक्षर नही है और अपने बयान में यह भी कहा कि मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित हॅू। इस झूठे और षडयन्त्रकारी सशपथ बयान में जो जो व्यक्ति दोषी पाये जाये उन पर तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

इसी प्रकार वर्तमान प्रबन्ध-तन्त्र के प्रबन्धक अब्बास मुर्तजा शमसी ने तत्समय के प्रबन्धक हसन सज्जाद मूसवी द्वारा निर्गत किये गये अनापत्ति प्रमाणपत्र को सशपथ यह कहते हुये झूठा बयान दिया गया कि प्राफेसर माहरूख मिर्जा द्वारा प्रस्तुत अनापत्ति प्रमाणपत्र हमारे शिया पी0जी0 कालेज के अभिलेख में नही है और यह अनापत्ति प्रमाणपत्र शिया पी0जी0 कालेज से निर्गत नही हुआ हैं। सशपथ बयान में अब्बास मुर्तुजा शम्सी, प्रबन्धक, शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ ने बताया कि मैं शिया पी0जी0 कालेज लखनऊ का प्रबन्धक वर्ष 2016 से हॅू। मेरे पूछे जाने पर कि आपने किस तिथि को कार्यभार ग्रहण किया इस पर जबाव में उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे कार्यभार ग्रहण करने की तिथि याद नही है।

अब्बास मुर्तुजा शम्सी, प्रबन्धक शिया पी0जी0 कालेज होते हुये यह भी सशपथ दिनांक 16-6-2023 को यह भी झूठ बोला कि वर्तमान समय में शिया पी0जी0 कालेज प्रबन्ध समिति या बोर्ड के विरूद्ध कोई मामला लम्बित नहीं हैं जबकि इनके झूठ बोलने वाली तिथि को माननीय उच्चतम न्यायालय में शिया पी0जी0 कालेज प्रबन्ध समिति से संबंधित बोर्ड के विरूद्ध मामला लम्बित था।

अधोहस्ताक्षरी के आचार्य के आवेदन फार्म पर डा0 मुसययब शमशाद नकवी के हस्ताक्षर, जिसको वह स्वंय व उनके भाई डा0 तैयब शमशाद नकवी ने व अब्बास मुर्तुजा शमसी, प्रबन्धक, शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ ने आचार्य के आवेदन फार्म में संलग्न अनापत्ति प्रमाणपत्र व विधिवत स्वीकृत अवकाश प्राप्त के पत्र को यह कहते हुये सशपथ झूठा बयान दिया है कि यह पत्र शिया पी0जी0 कालेज के अभिलेख में नही है और यह अनापत्ति प्रमाणपत्र तत्समय के प्रबन्धक शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ द्वारा निर्गत नही हुआ हैं।

आचार्य के आवेदन फार्म पर किये गये प्राचार्य के हस्ताक्षर व अनापत्ति प्रमाणपत्र पर तत्समय के प्रबन्धक के हस्ताक्षरों को उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी फारेन्सिक लेबोरेटरी से दोनो हस्ताक्षरों की जॉच की पुष्टि करा ली जायें।

अधोहस्ताक्षरी ने अपनी सन्तुष्टि के लिये उपरोक्त दोनो के मूल हस्ताक्षरों की(शिया पी0 जी0 कालेज लखनऊ की यूनियत बैंक आफ इण्डिया की ब्रॉच की चेक पर किये गये तत्समय के प्राचार्य डा0 मुसययब शमशाद नकवी व तत्समय के प्रबन्धक के हस्ताक्षर हसन सज्जाद मूसवी)पुष्टि आवेदन फार्म पर किये गये हस्ताक्षरों से व विधिवत् शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ से प्राप्त अवकाश व अनापत्ति प्रमाणपत्र पर किये गये हस्ताक्षरों के मिलान की पुष्टि, बी0एफ0आई0(ब्रिलियन फारेन्सिक इन्वेस्टीगेशन प्राईवेट लिमिटेड) से करा ली हैं रिपोर्ट की छाया प्रति संलग्न है।

तत्कालीन प्राचार्य डा0 मुसययब शमशाद नकवी, डा0 तैयब शमशाद नकवी, (जन्तु विज्ञान, शिया पी0जी0 कालेज) व अब्बास मुर्तुजा शमसी, प्रबन्धक, प्रबन्ध समिति शिया पी0जी0 कालेज के सशपथ व लिखित झूठे बयानों अधोहस्ताक्षरी प्रोफेसर माहरूख मिर्जा को लगभग 31 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ व ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में एक ईमानदार, कर्मठ, निष्ठावान व योग्य शिक्षक के रूप में प्रदेश और देश में अपनी सेवायें दी हैं। प्राचार्य व प्रबन्धक द्वारा इस घिनौने व षडयन्त्रकारी कृत्य किये जाने के कारण ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने मुझे मेरी सेवाओं से पद्च्युत किया है उससे मुझे मानसिक, सामाजिक व आर्थिक जो क्षति हुई है वह एक दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है और क्षमा करने योग्य नहीं हैं।

शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के डा0 मुसययब शमशाद नकवी, डा0 तैयब शमशाद नकवी,अब्बास मुर्तुजा शम्सी व अन्य षडयन्त्रकारियों के अतिरिक्त इस षडयन्त्र में किसी भी स्तर पर शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के अलावा भी जो लोग दोषी पाये जाये उनके विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जाये चाहे वे किसी भी उच्च पद पर ही क्यों न हों।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ , उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ से निवेदन है कि उपरोक्त प्राचार्य व प्रबन्ध समिति शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ के प्रबन्धक के विरूद्ध कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ की सम्पूर्ण प्रबन्ध समिति को तत्काल भंग किया जायें और अधोहस्तक्षरी की सेवाओं को तत्काल बहाल किया जायें। साक्ष्य के रूप में संलग्नक- शिया पी0जी0कालेज की प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक अब्बास मुर्तुजा शमसी, व प्राचार्य डा0 एस0एस0 नकवी व उनके छोटे भाई डा0 टी0एस0नकवी के साजिशन दिये गये सशपथ लिखित झूठे बयान पर मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार से की गयी अपील।

1. पूर्व कुलपति, मोबाइल नम्बर – 8960032786

You may also like

Leave a Comment