अब कहां और क्या कर रहे हैं ‘तारे जमीन पर’ के ‘इशान अवस्थी’ और उनकी मां, सामने आई लेटेस्ट तस्वीर
by
written by
26
‘तारे जमीन पर’ पर फेम एक्टर दर्शील सफारी तो आपको याद ही होंगे। इस किरदार को इशान अवस्थी ने निभाया था। इशान का किरदार हर किसी को पसंद आया, लेकिन इसके बाद दर्शील का जलवा किसी और फिल्म में उस कदर नहीं दिखा। वहीं उनकी मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस भी अब पूरी तर बदल गई हैं।