‘अनुपमा’ की गिरती TRP पर ब्रेक लगाने के लिए हो रही इस किरदार की वापसी, अब होगी ट्विस्ट की बारिश
by
written by
13
‘अनुपमा’ शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। कभी मेकर्स शो से किरदारों को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं तो कभी उनकी वापसी करा रहे हैं। अब एक और पुराने किरदार की ‘अनुपमा’ वापसी होने वाली है। मेकर्स को लग रहा है कि शायद इस वापसी ने उनकी डूबती नाव पार लग जाएगी।