लखनऊ,समाचार10 India। नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने कहाकि….. चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, आपके आदेश संख्या 19फ/उप/पदों/उपचारिका/2021/3416-27एवं 3429-40 द्वारा क्रमश सिस्टर से सहायक नर्सिंग अधीक्षक के मात्र 18 पदो पर पदोन्नति की गई,जबकि इससे कही ज्यादा पद रिक्त है जिनकी संख्या लगभग 70 होगी। इसी तरह स्टाफ नर्स से सिस्टर के लगभग 1718 पद स्वीकृत है जबकि लगभग 200 पद रिक्त है जिसके सापेक्ष मात्र 59 पदों पर पदोन्नति की गई, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट एवं चीफ नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के लगभग सभी पद रिक्त है तथा उप नर्सिंग अधीक्षक के लगभग सभी पद रिक्त है।
यहां यह भी अवगत कराना है किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ ,मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, कानपुर, झांसी, आगरा, प्रयागराज, एवं मेरठ में पूर्व की भांति कार्यरत है और अपने-अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं तो जिला चिकित्सालय को उचीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर क्यों चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग संवर्ग के पदों पर पदोन्नति नहीं की जा रही है, जिससे चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग संवर्ग के उच्च पदों पर पदोन्नति के लगभग पद समाप्त होते जा रहे हैं या कम हो रहे हैं । उन्होंने आगे कहाकि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में सभी उच्च रिक्त पदों को पदोन्नति द्वारा तत्काल भरा जाए।