श्रेनू पारेख ने शार्ट ड्रेस पहन बैचलर पार्टी में ढाया कहर, सुरभि चंदना समेत इन हसिनाओं ने भी खूब जमाया रंग
by
written by
25
‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारेख जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने बैचलरेट पार्टी थ्रो की जिसमें सुरभि चंदना समेत ‘इश्कबाज’ की लगभग पूरी टीम नजर आई। इस दौरान सबने खूब धमाल मचाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है।