9
Kaun Banega Crorepati 15 के 29वें एपिसोड (जिसका प्रसारण गुरुवार को हुआ) में शो को दूसरा करोड़पति मिल गया है। जसनिल कुमार शो के दूसरे ऐसे कंटेस्टेंट बन गए हैं, जिसने इस सीजन में एक करोड़ की रकम अपने नाम की। उन्होंने इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए कई कठिन सवालों के जवाब दिए, वो सवाल और उनके सही जवाब हम आपके लिए लाए हैं।