KBC 15: सात सालों में अब तक एक ही बार जीती गई 7 करोड़ की रकम, जानें किसने रचा था इतिहास
by
written by
33
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को अपना पहला करोड़पति मिल गया है, लेकिन अभी तक कोई सात करोड़ की धनराशि नहीं जीत सका। इस रकम को अपने नाम करने वालों में एक ही जोड़ी का नाम आता है और वो है अचिन और सार्थक नरूला की जोड़ी।