मरने से पहले रिश्तेदार की आखिरी फोन कॉल ने ले ली इंजीनियर की नौकरी, कंपनी ने ये कहकर निकाला
by
written by
18
मरने से पहले मरीज की आखिरी फोन कॉल उसके इंजीनियर रिश्तेदार की नौकरी ले बैठी है। इसका अंदेशा बीमार व्यक्ति को भी नहीं था। दरअसल मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुके व्यक्ति ने अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के इंजीनियर और अपने रिश्तेदार से आखिरी बार बात करने के लिए संपर्क किया था।