वी वी इंटरटेंटमेंट की तरफ से कराया गया मिस्टर मिस मिसेज किड्स इंडिया वर्ल्ड और मिस यूपी का ग्रांड फिनाले

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ। आज गोमतीनगर स्थित बौद्ध संस्थान में वीवीएन एंटरटेनमेंट की तरफ से मिस मैसेज किड्स इंडिया वर्ल्ड और मिस यू पी का ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मिसेज वर्ल्ड वाइड दिवा वाह प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा खरे एवं नीलांश वाटर पार्क के एमडी संतोष श्रीवास्तव समेत विशिष्ट अतिथि मुकेश मिश्रा एवं अरुण प्रताप सिंह समेत वीवीएन इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर विक्की वेल वह मेकअप आर्टिस्ट मीनू सचान ने दीप प्रज्वलित करके की इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट द्वारा मॉडल्स का मेकअप कंपटीशन हुआ फिर सभी मॉडल्स का कंपटीशन हुआ।

जिसमें मिस्टर के विनर हैरी त्रिलोकचंदानी , मिस की विनर इशिता मोधा, फर्स्ट रनर अप शिवंगी सेकंड श्रृष्टि रही साथ ही कानपुर की रहने वाली रिया बनी मिस यूपी साथ ही किड्स के विनर कृषि और अवनूर रहे शो स्टॉपर में शैली और ऐश चौहान रही। कार्यक्रम में शोभा बढ़ाते हुए डिजाइनर रिंकी कुमारी ,जेस्मिन बेगम , आनंद मौजूद रहे साथ ही नारी शक्ति को प्रोत्साहन देते हुए पीयू दास,खुशी सिंह जूली राठौर , ऐमन खान , वंदना सिंह , खुशबू ,मानसी को वर्ल्ड वाइड दिवा अवार्ड से भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मीनू सचान द्वारा लगभग 300 बच्चो को मेकअप सेमिनार भी दिया गया ।। जज में पनीषा ढकन ,आरती राठौर , रहे कार्यक्रम के आयोजक विक्की बहल ने बताया कार्यक्रम के विजेता को यूनिवर्स शो में डायरेक्ट इंट्री मिली हुई है।

You may also like

Leave a Comment