UP Board Exam 2022: 10वीं-12वीं के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख जानिए

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। यूपी बोर्ड के हाईस्कूरल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की गई है। बोर्ड से संबद्धा 27000 से ज्या दा माध्यमिक कॉलेजों में कक्षा 9 से 12 तक में रजिस्ट्रे शन व परीक्षा फॉर्म भरने की समय सारणी तय हो गई है।
यह प्रक्रिया आमतौर पर हर साल 5 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक पूरी होती रही है, लेकिन इस बार कोविड के कारण प्रवेश की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की गई है। हालांकि, यह पूरी प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

10वीं व 12वीं परीक्षा फॉर्म 2022 का कार्यक्रम
एडमिशन व एग्जािम शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 15 सितंबर प्रिंसिपल की ओर से एग्जा‍म शुल्क कोषागार में जमा करने की डेट- 22 सितंबर
स्टूबडेंट्स का डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने की डेट- 6 अक्टूबर 23 से 29 सितंबर तक विलंब शुल्क (100 रुपये) जमा करने की डेट- 29 सितंबर
विलंब शुल्क वालों को शैक्षिक डाटा अपलोड करने की डेट- 9 अक्टूबर स्टूबडेंट्स के ऑनलाइन अपलोड डाटा की जांच की डेट- 10 से 13 अक्टूबर
स्टूबडेंट्स के डाटा में संशोधन करने की डेट- 14 से 20 अक्टूबर DIOS के यहां अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली जमा करने की डेट- 25 अक्टूबर।

कक्षा नौ व 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रे शनएडमिशन की अंतिम तारीख- 15 सितंबर
कोषागार में प्रिंसिपल की ओर से पंजीकरण शुल्क जमा करने व छात्र-छात्राओं का डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने की डेट- 6 अक्टूबर
छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन अपलोड डाटा की जांच की डेट- 7 से 9 अक्टूबर स्टूरडेंट्स के डाटा में संशोधन करने की डेट- 10 से 17 अक्टूबर
DIOS के यहां छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली जमा करने की डेट- 25 अक्टूबर।

You may also like

Leave a Comment