द एमएसजी फाऊंडेशन ने गरीब और वंचित परिवार के बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। द मदद सहयोग गाइडेंस (एमएसजी)फाउंडेशन ने होली के पावन पर्व के मौक़े पर बच्चों के साथ मनाया त्यौहार। कार्यक्रम का आगमन मुख्य अतिथि तरुका श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रकृति चंद्रा (बॉलीवुड अभिनेत्री) , प्रियंका श्रीनेट एकानांश किशोर , कैफी मुइज , सुजाता आनंद , सोनम आनंद , मीनाक्षी राजोरा जी आदि प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को गुलाल, गुजिया, दालमोट,बिस्किट और लंच बॉक्स वितरण करके होली का त्यौहार मनाया गया।
यह कार्यक्रम डी आर वी इंटर कॉलेज संजय गांधी पुरम फैजाबाद रोड पर किया गया।

द एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से मोहम्मद आलम, इमरान अली, अर्जुन चंद्राकर, सोहेल , इमरान काजमी, फजल आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मोहम्मद सादिक ने सबका धन्यवाद किया।

You may also like

Leave a Comment