बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान।

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मेसर्स किर्लोस्कर न्यूमैटिक कंपनी लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम काशी  के तहत २४ फेब्रुअरी २०२३ को लखनऊ के होटल मेर्रियत लखनऊ में कोल्ड स्टोरेज ऑपरेटर्स की बेटियों को शिक्षा सहयोग किट बांटी गई,।किर्लोस्कर न्यूमैटिक कंपनी तथा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सहयोंग से हर वर्ष किये जाने वाले इस कार्यक्रम में छात्राओं को किर्लोस्कर के वाईस प्रेजिडेंट (इंटरनेशनल मार्केटिंग)  मिस्टर संजय ग्रोवर व उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मिस्टर यश कुमार अथवा उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की ट्रेझर तृप्ति सिंह  द्वारा  साइकिल , मोबाइल , घड़ियाँ , किताबें , जूते तथा बैग्स का वितरण किया गया।

किर्लोस्कर  के मिस्टर राजेश भाटिया व् मिस्टर समीर चंद्रा द्वारा इस कार्यक्रम को बाखूबी रूप से सम्भोधित व् संभाला गया.
संजय ग्रोवर जी ने छात्रों का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें आगे पढ़ने को प्रोत्साहित किया। सभी छात्राएं ने इस कार्यक्रम में भाग लेके व् सहयोग किट पाके काफी हर्षित महसूस किया. हर वासर यह कार्यक्रम भारत के अलग अलग राज्य में वहां के कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के साथ मिल के किया जाता है।

इस वर्ष जयपुर , आगरा , अहमदाबाद , इंदौर  में भी यह प्रोग्रॅम किया गया है। इसके अलावा कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कंपनी कई और कार्यक्रम भी आयोजित करती रहती है जसिमे हैंड वाश , वसुंधरा नमक कार्यक्रम इ छात्र व् छात्राओं को काफी कुछ सिखाया जाता है अथवा प्रोत्साहन दिया जाता है।

You may also like

Leave a Comment