रायबरेली के शिव गढ़ क्षेत्र ग्राम पंचायत बंकागढ में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन जारी

by Vimal Kishor

मोहम्मद फिरोज

शिवगढ/रायबरेली,समाचार10 India। प्राथमिक विद्यालय बंका गढ़ में शिवगढ सी एच सी समुदाय स्वथकेन्द्र की टीम covid19 का पालन करते हुए वैक्सीनेशन का कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई गई 100 वैक्सीन ही आई थी। रायबरेली के शिव गढ़ क्षेत्र ग्राम पंचायत बंकागढ में 100 लोगो को वैक्सीन लगा दी गई है। और साथ ही प्राथमिक विद्यालय बंका गढ़ में शिवगढ सी एच सी समुदाय स्वथकेन्द्र की टीम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्कता व एहतियात बरतने की जरूरत है और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।

आपको बताते चले की रायबरेली के शिव गढ़ क्षेत्र ग्राम पंचायत बंकागढ मे जो लोग को वैक्सीनेशन के लिए रह गए है उन लोगो को आश्वासन भी दिया गया कि जैसे ही covid19 वैक्सीन उपलब्ध होगी वैसे ही रायबरेली के शिव गढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंक बंकागढ मे लोगो को covid19 वैक्सीन लगाई जाएगी ।

You may also like

Leave a Comment