भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, आज बेड़े में शामिल होगा ताकतवर युद्धपोत INS मोरमुगाओ, जानें खासियत
by
written by
23
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार को INS मोरमुगाओ को भारतीय नौसेना को समर्पित करेंगे। इस युद्धपोत को भारतीय नौसेना के ‘वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो’ ने डिजाइन किया है। इसकी लम्बाई 163 मीटर है और चौड़ाई 17 मीटर है। इस ताकतवर युद्धापोत का वजन लगभग 7400 टन है।