चोरी की 500 साल पुरानी नटराज मूर्ति फ्रांस में हो रही थी नीलाम, जानें तमिलनाडु डीजीपी ने कैसे रोकी?
by
written by
24
तमिलनाडु की करीब 500 साल पुरानी एक नटराज की मूर्ति को फ्रांस में नीलाम होने से बचा लिया गया। तमिलनाडु आइडल विंग के डीजीपी जयंत मुरली ने इस मूर्ति को नीलामी से रोका। इस मूर्ति की कीमत 2.64 करोड़ रुपए के आसपास बताई गई है।