26/11 हमले के दोषी आज भी खुले में घुम रहे, UN के प्रतिबंधों से चीन उन्हें बचाता रहा
by
written by
20
चीन 26/11 के मुंबई हमले को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा (LET) के चार प्रमुख नेताओं को UN के प्रतिबंधों से बचाकर सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों और भारी आतंकवाद विरोधी भावनाओं की अवहेलना करना जारी रखे हुए है।