जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज पर बवाल, बीजेपी ने बोला हमला, केजरीवाल ने कहा- ‘फिजियोथेरेपी हो रही है’

by

वडोदरा में केजरीवाल ने कहा, ”वीडियो में ये(BJP) कह रहे हैं कि वे(सत्येंद्र जैन) मसाज करा रहे हैं। उनकी फिजियोथेरेपी हो रही है। डॉक्टर ने उनको सलाह दी थी। अमित शाह जब गुजरात में मंत्री थे, वे जब जेल में थे तब उन्हें जो VIP सेवा मिली थी वो इन्हें(सत्येंद्र जैन) नहीं मिल रही है।” 

You may also like

Leave a Comment