यूनिटी पी0जी0 एण्ड लाॅ कालेज बसन्तकुॅज, आई0आई0एम0, लखनऊ मे राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी यूनिटी पी0जी0 एण्ड लाॅ कालेज,लखनऊ मे सातवाॅ जस्टिस मुर्तजा हुसैन राष्ट्रीय मूर्टकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 नवम्बर से 06 नवम्बर 2022 तक चलेगा जिसमे सम्पूर्ण राष्ट्र से लगभग 24 टीमों के 72 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें चाणक्य नैषनल लाॅ यूनिवर्सिटी पटना, राजीव गाॅधी नेषनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लाॅ, सिम्बोयसिस लाॅ स्कूल, पुणे, सिम्बोयसिस लाॅ स्कूल, नोएडा, स्कूल ऑफ़ लाॅ क्रिस्ट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, लाॅ कालेज देहरादून उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी, सास्त्रा डीम्ड टूबी यूनिवर्सिटी, (थनजौवा), रमैयया कालेज ऑफ़ लाॅ (बैंगलोर), यूनिवर्सटी इंस्टीट्यूट आॅफ लीगल स्टडीज़ पंजाब, यू0पी0ई0एस0 उत्तराखण्ड इत्यादी ने भाग लिया ।

इस मूटकोर्ट प्रतियोगिता का दिनांक 5 नवम्बर 2022 को दीप जलाकर न्यायमूर्ती विष्णु सहाय तथा उनकी पत्नी इंदू सहाय ने उदघाटन किया।उन्होने विधि के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए जिस्से उन्हें कोर्ट रूम के अनुषासन एवं नियमों की जानकारी हो सके।

इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन रिसर्चर टेस्ट, ड्रा ऑफ़ लाॅर्डस तथा मेमोरियल एक्सचंेज का आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर काॅलेज के चेयरमैन  न्यायमूर्ती इम्तियाज़ मुर्तज़ा, वाइस चेयरपर्सन समीना इम्तियाज़ मुर्तज़ा, सचिव मुर्तजा हसनैन खान, समन्वयक मिस असमा जावेद, प्राचार्य डा0 सुनील धवन, शिक्षकगण, विद्यार्थी, प्रतिभागी तथा प्रशासनिक स्टाॅफ सभी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment