7
मुंबई, 05 मई। भारतपे के को-फाउंडर और पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न में नजर आए थे। शार्क के सात इनवेंसटर्स में शामिल रहें अशनीर ने बताया कि शो के शार्क के एक एपिसोड के लिए उन्हें कितने पैसे दिए गए थे।