लखनऊ में गोल्फ प्रेमियों को मिला नया तोहफा

ला मार्टिनियर गोल्फ ड्राइविंग रेंज और प्रैक्टिस एरिया का हुआ भव्य उद्घाटन l

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। ला मार्टिनियर कॉलेज , लखनऊ में ला मार्टिनियर गोल्फ ड्राइविंग रेंज और प्रैक्टिस एरिया ” का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में , माननीय न्यायमूर्ति ए. आर. मसूदी, इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा, आईपीएस (सेवानिवृत्त) ने की। क्लब के सचिव रजनीश सेठी कैप्टन आर. एस. नंदा,और संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और अतिथियों का स्वागत किया l

माननीय न्यायमूर्ति ए. आर. मसूदी, इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ ने इस अवसर पर कहा कि ला मार्टिनियर गोल्फ ड्राइविंग रेंज एवं प्रैक्टिस एरिया का उद्घाटन शिक्षा और खेल के संतुलन की एक उत्कृष्ट मिसाल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होगी, बल्कि समाज में खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। न्यायमूर्ति मसूदी ने उम्मीद जताई कि यह सुविधा अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्टता के मूल्यों को मजबूत करेगी। उन्होंने आयोजन समिति को इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।डॉ. सुभाष चंद्रा, आईपीएस (सेवानिवृत्त) एवं लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि ला मार्टिनियर गोल्फ ड्राइविंग रेंज एवं प्रैक्टिस एरिया का शुभारंभ लखनऊ में खेलों के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल युवाओं को गोल्फ के प्रति प्रेरित करेगी, बल्कि उन्हें अभ्यास का एक आधुनिक मंच भी प्रदान करेगी।

वहीं रजनीश सेठी, सचिव, लखनऊ गोल्फ क्लब ने कहा कि ला मार्टिनियर गोल्फ ड्राइविंग रेंज और प्रैक्टिस एरिया का उद्घाटन क्लब के विकास की दिशा में एक अहम कदम है। यह पहल गोल्फ को नई पीढ़ी के करीब लाएगी और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ अभ्यास का मौका देगी। इस दौरान कैप्टन आर. एस. नंदा ने कहा कि ला मार्टिनियर गोल्फ ड्राइविंग रेंज की शुरुआत खेल प्रेमियों के लिए एक नई दिशा है, जो युवाओं में गोल्फ के प्रति रुचि बढ़ाएगी एवं संजय अग्रवाल, मानद संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने कहा कि यह नई गोल्फ ड्राइविंग रेंज लखनऊ के खेल अवसंरचना को सशक्त बनाएगी और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण की सुविधा देगी।

इस ड्राइविंग रेंज से छात्रों में गोल्फ के प्रति रुचि उत्पन्न होगी, और यह क्षेत्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।लखनऊ गोल्फ क्लब की यह पहल न केवल खेल को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं को अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

You may also like

Leave a Comment