कारगिल विजय दिवस पर एनवाय सिनेमाज़ की अनूठी श्रद्धांजलि

भारतीय सेना और उनके परिवारों के लिए आयोजित की देशभक्ति फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग

by Vimal Kishor

 

 

कानपुर,समाचार10 India। भारत के सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और बलिदान को समर्पित एक भावपूर्ण पहल के तहत, एनवाय सिनेमाज़ ने कानपुर सहित भुज और गुवाहाटी स्थित अपने सिनेमाघरों में कारगिल विजय दिवस की चौथी वार्षिक स्मृति स्क्रीनिंग का आयोजन किया। गौरतलब है कि एनवाय सिनेमाज़, प्रसिद्ध अभिनेता अजय देवगन द्वारा स्थापित एक अखिल भारतीय मल्टीप्लेक्स श्रृंखला है। इस विशेष मौके पर सेना के जवानों और उनके परिजनों के लिए देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग रखी गई। तीनों शहरों के सिनेमा हॉल में एक-एक पूरा ऑडिटोरियम इस आयोजन के लिए आरक्षित था। 750 से अधिक जवानों और उनके परिवारों ने इसमें भाग लिया, जिससे यह अब तक की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि स्क्रीनिंग बन गई।

कार्यक्रम की शुरुआत बैंड की अगवानी से हुई, इसके बाद पारंपरिक दीप प्रज्वलन और फिर फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग ने माहौल को गर्व और देशभक्ति से भर दिया। सिनेमा हॉल की सजावट तिरंगे के रंगों में की गई थी, जो इस अवसर की गरिमा को और बढ़ा रही थी। एनवाय सिनेमाज़ के सीईओ सतीश कोट्टाकोटा ने कहा, कारगिल विजय दिवस केवल एक तिथि नहीं है, बल्कि हमारे सैनिकों के अपूर्व साहस और बलिदान की जीवंत याद है। एनवाय सिनेमाज़ में हम गर्व के साथ ऐसा माहौल बनाते हैं, जहां हमारे वीर सैनिक और उनके परिवार खुद को सम्मानित और खास महसूस करें। हमारे लिए सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सामूहिक कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम है, जो परदे से कहीं आगे तक असर करता है। हर साल यह पहल और भी व्यापक और भावनात्मक होती जा रही है। एनवाय सिनेमाज़ सिर्फ़ शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस अनुभवों के ज़रिए भारतीय सेना के सम्मान को जीवंत करता है।

You may also like

Leave a Comment