लखनऊ,समाचार10 India। भारत की प्रमुख स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस को उसके प्रमुख उत्पाद मणिपालसिग्ना सर्व: के लिए प्रतिष्ठित मान्यता मिली है। मणिपालसिग्ना सर्व: को प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 (हेल्थ इंश्योरेंस कैटेगरी) चुना गया है, जिसकी घोषणा प्रोडक्ट ऑफ द ईयर (पीओवाई) अवॉर्ड्स के 17वें संस्करण में की गई। यह सम्मान सर्व: की मजबूत उपभोक्ता अपील, नवीन और अनूठी विशेषताओं और पूरे भारत में बदलती स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अनुरूप होने को दर्शाता है।
प्रोडक्ट ऑफ द ईयर दरअसल उपभोक्ता-मतों पर आधारित दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है, जो उत्पाद नवाचार को मान्यता देता है। यह सम्मान, प्रोडक्ट ऑफ द ईयर की ओर से शोध फर्म नीलसनआईक्यू द्वारा किए गए एक स्वतंत्र उपभोक्ता सर्वेक्षण पर आधारित है, और उपभोक्ता उत्पादों और सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणन के रूप में कार्य करता है।
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर, शशांक चापेकर ने कहा, “ सर्व: एक समावेशी स्वास्थ्य बीमा समाधान है, जिसे सोच-समझकर हर भारतीय की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, चाहे वे मेट्रो शहरों में हों या टियर 3 और टियर 4 शहरों में। सर्व: के साथ हमने एक व्यापक समाधान तैयार किया है, जो किफायत, उपलब्धता और नवाचार को एक छत के नीचे लाता है।”
मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, सपना देसाई ने कहा , “इस प्रोडक्ट का नाम ‘सर्व:’ नाम, जिसका अर्थ है ‘सबके लिए’, गहरी उपभोक्ता समझ से जन्मा। हम ऐसा उत्पाद बनाना चाहते थे, जो हर व्यक्ति से जुड़ सके, चाहे वे अपने आर्थिक या स्वास्थ्य सफर में कहीं भी हों। प्रोडक्ट ऑफ द ईयर के रूप में यह मान्यता हमारे लिए गर्व का क्षण है। सर्व: में अनंत लाभ, गुल्लक रिवॉर्ड्स और विभिन्न प्लान विकल्पों के माध्यम से अनुकूलशिलता जैसी विशेषताएं हैं, जो इसे सचमुच ‘सबके लिए’ हेल्थ इंश्योरेंस समाधान बनाती हैं।”
मणिपालसिग्ना सर्व: तीन अलग-अलग प्लान विकल्प प्रदान करता है, जो विविध स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किए गए हैं:
* मणिपालसिग्ना सर्व: उत्तम- इसमें कस्टमाइज करने योग्य प्लान है, जिसमें अनंत विकल्प असीमित कवरेज प्रदान करता है और ग्राहकों को जीवन की गंभीरतम स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने की स्वतंत्रता देता है।
* मणिपालसिग्ना सर्व: परम- इसमें शून्य वेटिंग पीरियड कवरेज है और यह सभी स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त सुविधा देता है, जिससे ग्राहकों को तुरंत मानसिक शांति मिलती है।
* मणिपालसिग्ना सर्व: प्रथम- इसमें बुनियादी स्वास्थ्य बीमा कवरेज है, जो पहली बार खरीदने वालों या मौजूदा ग्राहकों के लिए उपयुक्त है, जो गंभीर बीमारियों से अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं।
यह सम्मान मणिपालसिग्ना की इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है कि वह जरूरत-आधारित स्वास्थ्य बीमा समाधान तैयार करे, जो सुलभ हों, प्रासंगिक हों और लंबे समय तक मूल्य प्रदान करें।